369 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 10,700 के नीचे पहुँचा निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी।

आज फार्मा सेक्टर में 2.5%, जबकि धातु, वाहन, बैंक, ऊर्जा, एफएमसीजी और इन्फ्रा में 1-1% की गिरावट आयी। छोटे-मँझोले बाजारों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। जानकारों का मानना है कि कई चीजों ने एक साथ बाजार पर दबाव डाला, जिनमें आगामी बजट से निवेशकों का सतर्क होना, फ्यूचर ऐंड ऑप्शन एक्सपायरी, बैंकिंग एवं छोटे-मँझोले सूचकांकों में हुई बिकवाली शामिल हैं।
वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि दिसंबर तिमाही के नतीजे कमजोर आ रहे हैं। साथ ही अमेरिका और चीन के बीच उच्च स्तरीय व्यापार वार्ता पर अनिश्चितताओं ने निवेशकों को प्रभावित किया है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,025.54 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 36,099.62 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,124.26 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,565.15 तक फिसला। आखिर में यह 368.84 अंक या 1.02% की कमजोरी के साथ 35,656.70 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,780.55 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,792.45 पर खुल कर 119.00 अंक या 1.10% की कमजोरी के साथ 10,661.55 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,630.95 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती और 36 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 07 शेयरों में मजबूती और 24 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस में 1.71%, कोल इंडिया में 1.51%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.17%, पावर ग्रिड में 0.97%, एशियन पेंट्स में 0.56% और एचसीएल टेक में 0.33% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 5.46%, बजाज फाइनेंस में 5.40%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.82%, इंडसइंस बैंक में 3.10%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.55% और सन फार्मा में 2.52% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 597 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,962 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 156 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी भारी कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.84% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.99% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 2.10% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.76% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)