कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को सुबह बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है।
बजट से पहले बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ खुले हैं। गौरतलब है कि मोदी सरकार शुक्रवार को अपना अंतरिम और मौजूदा सरकार का अंतिम बजट पेश करने जा रही है। मौजूदा सरकार की तरफ से अरुण जेटली की गैर-मौजूदगी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) बजट पेश करेंगे।
जानकारों का मानना है कि चुनावी साल होने के कारण बजट में सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ हो सकता है। जिन चीजों को लेकर अधिक संभावनाएँ जतायी जा रही हैं, उनमें किसानों के लिए कर्ज की रकम में बढ़ोतरी और ब्याज में कटौती और गरीब परिवारों एवं बेरोजगारों के लिए न्यूनतम मासिक आय जैसी कोई योजना शामिल है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अंतरिम आज सुबह 11 बजे से बजट पेश करेंगे।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,256.69 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,311.74 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 84.81 अंक या 0.23% की वृद्धि के साथ 36,341.50 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,830.95 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,851.35 पर खुल कर 26.05 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 10,857.00 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.46% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.40% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.57% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.47% की बढ़त है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 31 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 21 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2019)