लगातार चौथे कारोबारी सत्र में चढ़े सेंसेक्स और निफ्टी, छोटे-मँझोले सूचकांकों में गिरावट

मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में वृद्धि दर्ज की गयी।

छोटे-मँझोले सूचकांकों में तीखी गिरावट देखने को मिली। आज वाहन को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में कमजोरी आयी, जिनमें ऊर्जा, खपत, इन्फ्रा और धातु शेयरों में अधिक कमजोरी आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,582.74 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 36,573.04 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,727.83 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 36,495.83 तक फिसला। आखिर में यह 34.07 अंक या 0.09% की कमजोरी के साथ 36,616.81 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,912.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,908.65 पर खुल कर 22.10 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 10,934.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,956.70 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में मजबूती और 19 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि एक शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 17 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी आयी और सेंसेक्स का भी एक शेयर सपाट बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 2.66%, इंडसइंड बैंक में 2.56%, बजाज ऑटो में 2.46%, मारुति सुजुकी में 1.84%, महिंद्रा ऐंड महिद्रा में 1.40% और पावर ग्रिड में 1.27% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 2.63%, कोल इंडिया में 2.48%, ओएनजीसी में 2.46%, टाटा स्टील में 2.32%, यस बैंक में 2.28% और सन फार्मा में 1.22% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 859 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,703 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 147 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत आज छोटे-मँझोले बाजारों में कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.54% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.91% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.66% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.91% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)