बाजार में हल्की गिरावट, 10,800 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक प्रमुख हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।

एफऐंडओ (फ्यूचर ऐंड एक्सपायरी) के दिन निफ्टी 10,800 के नीचे बंद हुआ। आज जिन सेक्टरों में आईटी और वाहन शेयरों में बिकवाली हुई, जबकि एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, धातु, फार्मा, ऊर्जा और इन्फ्रा में खरीदारी देखने को मिली। गौरतलब है कि भारत-पाक सीमा पर बने हुए तनाव के बीच बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,905.43 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह मजबूती के साथ 36,025.72 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,085.85 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,829.15 तक फिसला। आखिर में यह 37.99 अंक या 0.11% की कमजोरी के साथ 35,867.44 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,806.65 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,865.70 पर खुल कर 14.15 अंक या 0.13% गिर कर 10,792.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,784.85 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 26 शेयरों में मजबूती और 24 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 16 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी में 4.17%, कोल इंडिया में 3.16%, वेदांत में 2.88%, एनटीपीसी में 1.83%, यस बैंक में 1.36% और एसबीआई में 0.94% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टीसीएस में 3.38%, मारुति सुजुकी में 1.77%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.49%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.42%, ऐक्सिस बैंक में 1.18% और टाटा स्टील में 0.90% की हल्की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,463 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,029 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 158 शेयर सपाट रहे।
हालाँकि प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.49% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.86% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.77% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2019)