हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, 11,050 के नीचे फिसला निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट दर्ज की गयी।

इससे पहले लगातार चार कारोबारी सत्रों में बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। यूरोपीय केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी को टालने के फैसले वैश्विक बाजारों में गिरावट दिखी, जिसका भारतीय बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। दरअसल हाल के वैश्विक आंकड़ों और पूर्वाअनुमानों ने विश्व अर्थव्यवस्था के बारे में चिंता बढ़ा दी है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,725.42 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 36,753.59 पर खुला, जो कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर भी रहा। आज यह नीचे की ओर 36,592.93 तक फिसला। आखिर में यह 53.99 अंक या 0.15% की कमजोरी के साथ 36,671.43 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,058.20 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,038.85 पर खुल कर 22.80 अंक या 0.21% गिर कर 11,035.40 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,008.95 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 22 शेयरों में मजबूती और 27 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 13 शेयरों में बढ़ोतरी और 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स का भी एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी में 4.28%, बजाज ऑटो में 1.38%, बजाज फाइनेंस में 1.13%, सन फार्मा में 0.92%, आईटीसी में 0.69% और टीसीएस में 0.54% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 3.99%, एचसीएल टेक में 2.53%, टाटा स्टील में 2.43%, वेदांत में 2.02%, इन्फोसिस में 1.48% और ओएनजीसी में 1.38% कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,212 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,429 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 147 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) दोनों में 0.08% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.19% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.14% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)