एफएमसीजी, आईटी और इन्फ्रा शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बुधवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।
ऊर्जा, ऑटो, धातु और फार्मा शेयरों ने भी बाजार पर दबाव डाला। बता दें कि सकारात्मक शुरुआत के बाद करीब डेढ़ बजे तक बाजार में तेजी रही। इसके बाद कई सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली। हालाँकि बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी बैंक 30,000 के ऊपर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,233.41 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 38,372.03 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,001.34 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में यह 100.53 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 38,132.88 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,483.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,531.45 पर खुल कर 38.20 अंक या 0.33% गिर कर 11,445.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,413.00 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 16 शेयरों में मजबूती और 34 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 10 शेयरों में बढ़ोतरी और 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 5.62%, इंडसइंड बैंक में 5.27%, एसबीआई में 1.57%, बजाज ऑटो में 1.18%, वेदांत में 1.12% और एचसीएल टेक में 0.74% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एनटीपीसी में 2.25%, टाटा मोटर्स में 1.85%, भारती एयरटेल में 1.49%, पावर ग्रिड में 1.36%, एचडीएफसी में 1.30% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.25% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,203 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,549 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 149 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर आज छोटे-मँझोले बाजारों में तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.59% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.64% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.52% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.24% ऊपर चढ़ा। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2019)