गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच निफ्टी 11,550 के ऊपर बंद हुआ।
निफ्टी और सेंसेक्स करीब 6 महीनों के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। आज बाजार में धातु को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें सर्वाधिक बढ़ोतरी पीएसयू बैंक, आईटी, इन्फ्रा, एफएमसीजी, वाहन, ऊर्जा और फार्मा शेयरों में आयी।
बता दें कि आज डेरिवेटिव मार्च सीरीज एक्सपायरी की भी दिन था। मार्च सीरीज में निफ्टी 7.2% ऊपर चढ़ा, जो पिछले 4 महीनों में इसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,132.88 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब 77 अंकों की वृद्धि के साथ 38,208.30 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,593.65 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 412.84 अंक या 1.08% की मजबूती के साथ 38,545.72 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,445.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,463.65 पर खुल कर 124.95 अंक या 1.09% बढ़ोतरी के साथ 11,570.00 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,588.50 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 37 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 23 शेयरों में बढ़ोतरी और 07 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि इसका 01 शेयर सपाट रहा।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक में 3.84%, एसबीआई में 3.36%, यस बैंक में 2.71%, ऐक्सिस बैंक में 2.64%, सन फार्मा में 2.49% और आईटीसी में 2.39% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा स्टील में 1.73%, ओएनजीसी में 1.65%, बजाज ऑटो में 1.53%, पावर ग्रिड में 1.20%, एनटीपीसी में 0.80% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.71% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,670 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 973 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 176 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.06% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.95% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.03% की मजबूती के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.94% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)