चीन और अमेरिका के शानदार विनिर्माण आँकड़ों से वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

बाजार को चीन और अमेरिका के शानदार विनिर्माण आँकड़ों से काफी सहारा मिला। जानकारों के अनुसार दोनों देशों के बेहतर विनिर्माण आँकड़ों से वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर चिंता कम हुई है।
चीन के विनिर्माण क्षेत्र में अप्रत्याशित रूप से मार्च में चार महीनों में पहली बार वृद्धि दर्ज की गयी। मार्च में अमेरिकी विनिर्माण आँकड़े भी उम्मीद से बेहतर रहे।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 329.74 अंक या 1.27% की वृद्धि के साथ 26,258.42 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 99.58 अंक या 1.29% की बढ़ोतरी के साथ 7,828.91 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 32.79 अंक या 1.16% की मजबूती के साथ 2,867.19 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.06% की हल्की गिरावट के साथ 68.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2019)