नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, 11,700 के ऊपर रहा निफ्टी

मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। आज सेंसेक्स नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 11,700 के ऊपर रहा।

जिन क्षेत्रों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला, उनमें पीएसयू बैंक, ऑटो, इन्फ्रा और आईटी शामिल हैं। बाजार पर सकारात्मक वैश्विक रुझानों का भी अच्छा असर पड़ा। बता दें कि चीन के विनिर्माण क्षेत्र में अप्रत्याशित रूप से मार्च में चार महीनों में पहली बार वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि अमेरिकी विनिर्माण आँकड़े भी उम्मीद से बेहतर रहे। इसके बाद एशियाई और अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,871.87 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब सवा सौ अंकों की वृद्धि के साथ 38,988.57 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,121.69 अंकों के सर्वकालिक ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 184.78 अंक या 0.48% की मजबूती के साथ 39,056.65 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,669.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,711.55 पर खुल कर 44.05 अंक या 0.38% की बढ़ोतरी के साथ 11,713.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,729.35 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 23 शेयरों में मजबूती और 27 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 18 शेयरों में बढ़ोतरी और 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 8.36%, भारती एयरटेल में 5.08%, टीसीएस में 2.37%, बजाज फाइनेंस में 2.25%, पावर ग्रिड में 2.12% और इंडसइंड बैंक में 1.95% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से बजाज ऑटो में 2.14%, सन फार्मा में 1.92%, वेदांत में 0.71%, टाटा स्टील में 0.67%, एचसीएल टेक में 0.58% और एचडीएफसी बैंक में 0.55% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,207 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,343 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 166 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.04% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.18% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.03% की मामूली वृद्धि के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.21% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2019)