कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
आईटी, धातु, इन्फ्रा, ऊर्जा और ऑटो शेयरों में हुई खरीदारी के सहारे सेंसेक्स में 177 अंकों की मजबूती आयी, जबकि निफ्टी 11,650 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। साथ ही एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयरों में थोड़ा बिकवाली का दबाव रहा।
बता दें कि खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स में 0.49% और निफ्टी में 0.36% की मजबूती आयी। वहीं दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार सातवें कारोबारी सप्ताह में ऊपर चढ़े।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,684.72 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब 155 अंकों की वृद्धि के साथ 38,839.52 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,958.60 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 177.51 अंक या 0.46% की मजबूती के साथ 38,862.23 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,598.00 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,638.40 पर खुल कर 67.95 अंक या 0.59% की वृद्धि के साथ 11,665.95 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,689.65 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 34 शेयरों में मजबूती और 16 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 16 शेयरों में बढ़ोतरी और 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि इसका एक शेयर सपाट रहा।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 3.36%, वेदांत में 2.38%, बजाज फाइनेंस में 2.20%, टीसीएस में 1.84%, इंडसइंड बैंक में 1.68% और इन्फोसिस में 1.52% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एसबीआई में 1.46%, पावर ग्रिड में 1.36%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.78%, एनटीपीसी में 0.70%, सन फार्मा में 0.70% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.50% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,507 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,065 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 166 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.63% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.72% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.82% की बढ़ोतरी के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.00% की मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2019)