नये होटल के शुभारंभ की खबर से लेमन ट्री (Lemon Tree) में मजबूती

लेमन ट्री (Lemon Tree) के शेयर भाव में आज करीब 1% की मजूबती दिख रही है।

कंपनी ने अलवर (राजस्थान) में 'रेड फॉक्स होटल' नाम के तहत एक नये होटल का शुभारंभ किया है, जो शहर में कंपनी का दूसरा होटल है। 49 कमरों वाले इस होटल में कॉन्फ्रेंस रूम, मल्टी कुशन कॉफी शॉप, बार और फिटनेस सेंटर मौजूद है।
इसके साथ ही देश भर के 33 शहरों में लेमन ट्री के 56 होटल हो गये हैं।
उधर बीएसई में लेमन ट्री का शेयर 72.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 73.70 रुपये पर खुल कर सुबह से मजबूत स्थिति में बरकरार है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.60 रुपये या 0.82% की बढ़ोतरी के साथ 73.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,823.01 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 90.90 रुपये और निचला स्तर 61.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)