बाजार में रही तेजी, निफ्टी 11,900 के ऊपर बंद

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स 39,700 के करीब और निफ्टी 11,900 के ऊपर बंद हुआ। जिन सेक्टरों में अधिक खरीदारी से बाजार को सहारा मिला, उनमें इन्फ्रा, धातु, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और ऊर्जा शामिल हैं। आज केवल आईटी और फार्मा सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,434.72 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,536.23 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,821.94 अंकों के शिखर तक चढ़ा। आखिर में यह 248.57 अंक या 0.63% की बढ़ोतरी के साथ 39,683.29 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,844.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,855.50 पर खुल कर 80.65 अंक या 0.68% की वृद्धि के साथ 11,924.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,957.15 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 31 शेयरों में मजबूती और 18 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका एक शेयर सपाट बंद हुआ। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 18 शेयरों में बढ़ोतरी और 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 5.78%, यस बैंक में 3.79%, एनटीपीसी में 3.21%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 3.17%, ऐक्सिस बैंक में 2.37% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.93% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 2.37%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.95%, एशियन पेंट्स में 1.43%, भारती एयरटेल में 0.93%, बजाज फाइनेंस में 0.54% और मारुति सुजुकी में 0.47% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,793 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 785 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 188 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.13% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.77% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.67% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.64% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 27 मई 2019)