तकनीकी शेयरों में मजबूती के सहारे चढ़ा बाजार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तकनीकी शेयरों के शानदार प्रदर्शन से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

आज बाजार को एफएमसीजी शेयरों ने भी सहारा दिया, जिससे निफ्टी 11,900 के ऊपर बंद होने में सफल रहा। हालाँकि आज छोटे-मँझोले बाजारों से निराशा हाथ लगी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,615.90 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,787.33 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,979.48 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 168.82 अंक या 0.43% की मजबूती के साथ 39,784.52 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,870.65 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,934.90 पर खुल कर 52.05 अंक या 0.44% की बढ़ोतरी के साथ 11,922.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर स्तर 11,975.05 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 34 शेयरों में मजबूती और 16 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इन्फोसिस और डॉ रेड्डीज में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं भारत पेट्रोलियम, यस बैंक, कोल इंडिया, गेल और टाटा मोटर्स बिकवाली का शिकार हुए।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में स्थिति मिली-जुली रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.11% की बढ़त हुई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.49% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.05% की वृद्धि हुई, मगर निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.52% की गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 जून 2019) (शेयर मंथन, 10 जून 2019)