गुरुवार को अमेरिकी बाजार में फिर तेजी देखने को मिली, जिससे सत्र के दौरान एसऐंडपी 500 ने छुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर छुआ।
जानकारों के मुताबिक इस साल ब्याज दर में कटौती की संभावना से निवेशकों का रुझान इक्विटी की तरफ बढ़ा। साथ ही अमेरिका के चीन के साथ व्यापार के मोर्चे पर अगले सप्ताह जी20 शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की मुकालात से सकारात्मक उम्मीदों से भी बाजार को सहारा मिला।
वहीं ईरान ने अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया है, जिससे खाड़ी में संकट गहरा गया है। इसी वजह से कच्चे तेल की आपूर्ति में रुकावट की संभावना के कारण कल कच्चे तेल की कीमतों में भारी भरकम वृद्धि हुई।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 249.17 अंक या 0.94% की वृद्धि के साथ 26,753.17 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 64.01 अंक या 0.80% बढ़ोतरी के साथ 8,051.34 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 27.72 अंक या 0.95% की मजबूती के साथ 2,954.18 पर बंद हुआ, जो इसका रिकॉर्ड बंद स्तर है। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 4.08% की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 64.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)