लगातार पाँचवे दिन गिरा बाजार, 11,300 के नीचे आया निफ्टी

बुधवार को बाजार मे लगातार पाँचवे कारोबारी सत्र में कमजोरी देखने को मिली।

धातु सूचकांक में 2% से ज्यादा की गिरावट आयी, जबकि ऑटो, ऊर्जा, इन्फ्रा, आईटी और फार्मा में भी बिकवाली हुई। छोटे-मँझोले शेयरों ने भी बाजार पर दबाव डाला।
जानकारों का मानना है कि आईएमएफ द्वारा भारत की जीडीपी विकास दर के अनुमान में 0.3% की कटौती किये जाने से बाजार की चाल बिगड़ी है। वहीं अभी तक आये कंपनियों के तिमाही नतीजे भी उत्साहजनक नहीं रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,982.74 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह लगभग सपाट 37,990.23 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,708.41 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 135.09 अंकों या 0.36% की गिरावट के साथ 37,847.65 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,331.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,322.45 पर खुल कर 59.75 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 11,271.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,229.80 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 12 शेयरों में मजबूती और 38 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 06 शेयरों में बढ़ोतरी और 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स में 3.42%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.06%, एचडीएफसी में 1.84%, एचसीएल टेक में 0.95%, एचडीएफसी बैंक में 0.70% और आईटीसी में 0.06% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 3.87%, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स दोनों में 3.17%, टाटा स्टील में 3.06%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.63% और ऐक्सिस बैंक में 2.26% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 831 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,627 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 151 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.48% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.23% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.48% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 1.45% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)