कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी दो महीनों के निचले स्तर पर बंद हुए।
जानकारों के मुताबिक विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जिसका असर बाजार पर आज भी दिखा। आँकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अब तक 11,369 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। यह 2019 में सर्वाधिक मासिक बिक्री है।
आज आईटी को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक कमजोरी ऑटो, धातु, इन्फ्रा, फार्मा, एफएमसीजी और ऊर्जा शेयरों में आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,882.79 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 38,043.22 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,519.16 के निचले स्तर तक गिरा और अंत में 196.42 अंकों या 0.52% की गिरावट के साथ 37,686.37 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,284.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,307.50 पर खुल कर 95.10 अंक या 0.84% की कमजोरी के साथ 11,189.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,152.40 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 07 शेयरों में मजबूती और 43 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 7 शेयरों में बढ़ोतरी और 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 3.32%, एचसीएल टेक में 1.40%, इंडसइंड बैंक में 1.66%, टीसीएस में 0.98%, इन्फोसिस में 0.60% और एसबीआई में 0.34% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 6.52%, वेदांत में 5.09%, बजाज ऑटो में 4.99%, मारुति सुजुकी में 4.26%, टाटा स्टील में 2.65% और हीरो मोटोकॉर्प में 2.55% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 803 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,662 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 132 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.67% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.03% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.95% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 1.12% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)