बाजार में हल्की बढ़ोतरी, मगर 11,000 के नीचे ही रहा निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

हालाँकि सप्ताह में सेंसेक्स 2% और निफ्टी 2.5% टूटा। आज ऑटो, इन्फ्रा और आईटी शेयरों में खरीदारी हुई, जबकि सरकारी बैंकों, धातु और ऊर्जा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,018.32 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह गिरावट के साथ 36,920.11 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 36,607.41 के निचले स्तर तक गिरा और अंत में 99.90 अंकों या 0.27% की वृद्धि के साथ 37,118.22 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,980.00 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,930.30 पर खुल कर 17.35 अंक या 0.16% की वृद्धि के साथ 10,997.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,848.95 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 17 शेयरों में बढ़ोतरी और 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 6.02%, एशियन पेंट्स में 2.71%, बजाज ऑटो में 2.49%, मारुति सुजुकी में 2.12%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.83% और एचडीएफसी में 1.75% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एसबीआई में 2.76%, टाटा स्टील में 2.50%, एनटीपीसी में 2.05%, ओएनजीसी में 1.86%, पावर ग्रिड में 1.73% और वेदांत में 1.68% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,097 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,362 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 138 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.15% की वृद्धि और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.44% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.29% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 0.33% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2019)