सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 घटाने के फैसले के बीच टूटा बाजार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी।

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 घटाने के फैसला ले लिया, जिसके बाद बाजार में तीखी बिकवाली हुई। वहीं चीन और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार विवाद की भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। अमेरिका द्वारा नये शुल्क लगाने की घोषणा के बाद चीन ने अपनी सरकारी से अमेरिकी कृषि उत्पाद न खरीदने को कहा है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,118.22 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह गिरावट के साथ 36,842.17 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 36,416.79 के निचले स्तर तक गिरा और अंत में 418.38 अंकों या 1.13% की गिरावट के साथ 36,699.84 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,997.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,895.80 पर खुल कर 134.15 अंक या 1.23% की गिरावट के साथ 10,862.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,782.60 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 12 शेयरों में मजबूती और 38 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 09 शेयरों में बढ़ोतरी और 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 3.96%, टेक महिंद्रा में 2.15%, टीसीएस में 1.93%, बजाज ऑटो में 1.50%, एचडीएफसी में 1.37% और इंडसइंड बैंक में 0.63% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 8.15%, टाटा मोटर्स में 5.25%, पावर ग्रिड में 4.54%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.48%, कोटक महिंद्रा बैंक में 3.13% और एसबीआई में 2.66% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 734 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,690 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 139 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.26% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.69% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.40% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 2.92% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2019)