कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
सितंबर सीरीज के पहले दिन ऊर्जा और इन्फ्रा को छोड़ कर बाकी क्षेत्रों के सूचकांकों में मजबूती आयी। छोटे-मँझोले सूचकांक भी ऊपर चढ़े। इससे पहले बाजार में लगातार दो दिन गिरावट देखने को मिली थी। वहीं सप्ताह में भी बाजार मजबूत हुआ, जबकि इससे पिछले दो कारोबारी हफ्तों में बाजार नीचे आया था।
आज एक समय बाजार काफी नीचे चला गया था, मगर सत्र के अंतिम हिस्से में बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बाजार बंद होने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर आयी थी, जिसमें अर्थव्यवस्था को गति देने की और घोषणाएँ किये जाने की संभावना है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,068.93 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 37,222.26 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,397.97 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 263.86 अंकों या 0.71% की बढ़ोतरी के साथ 37,332.79 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,948.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,987.80 पर खुल कर 74.95 अंक या 0.68% की वृद्धि के साथ 11,023.25 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,042.60 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 36 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 23 शेयरों में बढ़ोतरी और 08 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 3.75%, सन फार्मा में 3.68%, इंडसइंड बैंक में 3.41%, टाटा स्टील में 2.80%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.72% और वेदांत में 2.58% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से पावर ग्रिड में 2.12%, ओएनजीसी में 1.78%, एचसीएल टेक में 1.31%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.28%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.10% और एनटीपीसी में भी 1.10% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,413 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,114 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 170 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.01% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.84% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.95% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 1.23% की वृद्धि देखने को मिली। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)