एशियाई बाजारों में सप्ताह की मिली-जुली शुरुआत, हैंग-सेंग में 206 की वृद्धि

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुली स्थिति देखने को मिल रही है।

अमेरिका-चीन के एक-दूसरे पर लगाये गये नये अतिरिक्त शुल्क प्रभाव में आ गये हैं। दुनिया भर के निवेशक और अधिकारी इंतजार कर रहे हैं कि दोनों आर्थिक महाशक्तियाँ वापस वार्ता कब शुरू करेंगी।
भारतीय समय के अनुसार करीब 8.40 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 50.38 अंकों या 0.24% की गिरावट के साथ 20,653.99 पर चल रहा है। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 206.03 अंक या 0.80% चढ़ कर 25,518.70 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.70% की मजबूती और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.77% की कमजोरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.04% की मामूली वृद्धि और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) सपाट है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2019)