एशियाई बाजारों में मजबूती, हैंग-सेंग में 417 अंकों की तेजी

अमेरिकी बाजार में आयी गिरावट के बावजूद बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।

चीन के साथ व्यापार तनाव के अलावा कमजोर फैक्ट्री आँकड़ों ने अमेरिकी बाजार पर नकारात्मक असर डाला। अगस्त में 2016 के बाद पहली बार अमेरिकी फैक्ट्री गतिविधियों में गिरावट आयी। विश्लेषकों द्वारा अनुमानित 51.1 की रीडिंग की तुलना में अमेरिकी राष्ट्रीय फैक्ट्री गतिविधि सूचकांक 49.1 तक गिर गया।
मगर शुरुआती कारोबार में गिरावट के बावजूद एशियाई बाजारों ने अच्छी वापसी की है।
भारतीय समय के अनुसार 8.40 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 5.98 अंकों या 0.03% की मामूली वृद्धि के साथ 20,631.14 पर चल रहा है। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 416.63 अंक या 1.63% चढ़ कर 25,944.48 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.48% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.66% की बढ़ोतरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.33% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.68% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2019)