सरकार की तरफ से कॉर्पोरेट कर में कटौती किये जाने से लगातार दो सत्रों में आयी जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को बाजार सपाट बंद हुआ।
आज बाजार पर वित्तीय, बैंक, इन्फ्रा, धातु और ऑटो शेयरों ने दबाव डाला। वहीं आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और ऊर्जा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,090.03 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह वृद्धि के साथ 39,135.28 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,306.37 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 7.11 अंकों या 0.02% की मामूली वृद्धि के साथ 39,097.14 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,600.20 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,590.70 पर खुल कर 12.00 अंक या 0.10% की गिरावट के साथ 11,588.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,655.05 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 22 शेयरों में मजबूती और 28 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 16 शेयरों में बढ़ोतरी और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 3.78%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.22%, टेक महिंद्रा में 3.12%, टाटा मोटर्स में 2.35%, मारुति सुजुकी में 1.60% और पावर ग्रिड में 1.59% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एसबीआई में 3.56%, ऐक्सिस बैंक में 3.13%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 3.03%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.42%, एशियन पेंट्स में 2.06% और ओएनजीसी में भी 2.06% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,182 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,367 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 146 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.51% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.17% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.66% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 0.04% की हल्की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)