कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में सुस्त शुरुआत हुई है।
निवेशकों की नजर अमेरिकी प्रशासन द्वारा अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों से चीनी कंपनियों को हटाने पर विचार की खबर के जवाब में चीनी वित्तीय बाजार कैसे प्रतिक्रिया देगा इस पर है।
ट्रम्प प्रशासन बीजिंग पर नये वित्तीय दबाव रणनीति पर विचार कर रहा है, जिसमें अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों से चीनी कंपनियों को हटाने की संभावना भी शामिल है। जानकारों के अनुसार इससे दोनों देशों के बीच व्यापार करार की उम्मीदों को झटका लग सकता है।
भारतीय समय के अनुसार करीब साढ़े 8 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 98.70 अंक या 0.45% की कमजोरी के साथ 21,780.20 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 31.54 अंक या 0.12% की वृद्धि के साथ 25,986.35 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.19% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.31% की गिरावट दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.35% की बढ़ोतरी और ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) सपाट स्थिति में है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)