कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
सुबह बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई थी, मगर आरबीआई (RBI) द्वारा 2019 में लगातार पाँचवी मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में कटौती किये जाने के बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गयी। आरबीआई ने रेपो दर में 25 आधार अंको की कटौती की। इससे पहले लगातार तीन बार 25-25 आधार अंकों की कटौती के बाद अगस्त में केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में 35 आधार अंकों की कटौती की थी। अब रेपो दर घट कर 5.15% रह गयी है, जो मार्च 2010 के बाद सबसे कम है।
बता दें कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि (Real GDP Growth) का अनुमान 6.9% से घटा कर 6.1% कर दिया गया है। आरबीआई के मुताबिक विभिन्न संकेतकों के अनुसार घरेलू माँग की स्थिति कमजोर बनी हुई है और वैश्विक अर्थव्यवस्था ने गति खो दी है। आरबीआई गवर्नर के मुताबिक घरेलू और शहरी दोनों माँग कमजोर हैं। चालू वित्त वर्ष के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति के लिए अनुमान 3.1% से बढ़ा कर 3.4% किया गया है।
आरबीआई द्वारा रेपो दर घटाये जाने के बावजूद बाजार में गिरावट पर जानकारों का मानना है कि उम्मीद अधिक कटौती की थी। कुछ जानकारों ने 40 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद लगा रखी थी, खास कर जिस तरह से अनुमानित जीडीपी विकास दर कम की गयी है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,106.87 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 38,401.49 पर खुला। मगर पौने 12 बजे के करीब से शुरू हुई बिकवाली से सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,633.36 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 433.56 अंकों या 1.14% की कमजोरी के साथ 37,673.31 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,314.00 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,388.45 पर खुल कर 139.25 अंक या 1.23% की कमजोरी के साथ 11,174.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,158.35 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती और 39 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 10 शेयरों में बढ़ोतरी और 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस में 1.03%, इन्फोसिस में 0.99%, टेक महिंद्रा में 0.84%, ओएनजीसी में भी 0.82%, एनटीपीसी में 0.60% और इंडसइंड बैंक में 0.59% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 3.46%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.17%, एचडीएफसी बैंक में 2.79%, टाटा मोटर्स में 2.37%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.35% और एसबीआई में 2.00% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 976 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,636 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 253 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.94% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.79% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.90% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 1.17% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)