एशियाई बाजारों में मजबूती, 354 अंक चढ़ा हैंग-सेंग

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

दरअसल शीर्ष अमेरिकी और चीनी वार्ताकारों ने जुलाई के अंत से पहली बार गुरुवार को मुलाकात की और 15 महीने के व्यापार युद्ध से बाहर निकलने का रास्ता खोजने की कोशिश की। जानकारों को उम्मीद है कि शीर्ष स्तर के अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से कम से कम आंशिक समझौता हो जायेगा।
भारतीय समय के अनुसार करीब पौने 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 209.27 अंक या 0.97% की वृद्धि के साथ 21,761.25 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 354.50 अंक या 1.38% की बढ़ोतरी के साथ 26,062.43 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.04% की मामूली गिरावट और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.49% की वृद्धि दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.93% की बढ़ोतरी है, जबकि ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) बंद है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)