बाजार में तेजी, दो हफ्तों के ऊपरी स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

मंगलवार को बाजार में मजबूती आयी, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दो हफ्तों के ऊपरी स्तर पर बंद हुए।

आज बाजार में लगातार तीसरे सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। आज बाजार को वाहन और आईटी शेयरों से काफी सहारा मिला। एनएसई के 11 में से 10 सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। इनमें सर्वाधिक 2.2% बढ़ोतरी एनएसई निफ्टी ऑटो में आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,214.47 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 38,316.49 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,635.19 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 291.62 अंकों या 0.76% की मजबूती के साथ 38,506.09 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,341.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,360.85 पर खुल कर 87.15 अंक या 0.77% की बढ़ोतरी के साथ 11,360.85 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,462.35 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 41 शेयरों में मजबूती और 09 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 25 शेयरों में बढ़ोतरी और 06 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से वेदांत में 3.79%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.83%, ओएनजीसी में 2.63%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.63%, मारुति सुजुकी में 2.47% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.41% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से भारती एयरटेल में 2.53%, इन्फोसिस में 2.27%, टाटा मोटर्स में 0.67%, एचसीएल टेक में 0.27%, टेक महिंद्रा में 0.07% और बजाज फाइनेंस में 0.03% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,105 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,362 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 190 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.72% की बढ़ोतरी और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.11% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.23% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.13% की वृद्धि हुई। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)