लगातार पाँचवे सत्र में चढ़ा शेयर बाजार, 39,000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार पाँचवे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

दोनों प्रमुख 1-1% से अधिक मजबूत हुए, जिनमें सेंसेक्स 39,000 और निफ्टी 11,550 के ऊपर बंद हुआ। आज सेंसेक्स और निफ्टी एक महीने के उच्च स्तरों के करीब बंद हुए। दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट के जरिये बताया कि ब्रेक्जिट को लेकर यूरोपीय संघ और ब्रिटेन एक नये करार पर राजी हो गये हैं। इस घोषणा से यूरोपीय शेयर बाजार में तेजी के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी कई शेयरों में हलचल देखी गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,598.99 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 38,647.44 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,104.69 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 453.07 अंकों या 1.17% की मजबूती के साथ 39,052.06 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,464.00 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,466.30 पर खुल कर 122.35 अंक या 1.07% की बढ़ोतरी के साथ 11,586.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,599.10 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 35 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 22 शेयरों में बढ़ोतरी और 09 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 15.19%, टाटा मोटर्स में 9.82%, इंडसइंड बैंक में 5.13%, एसबीआई में 3.73%, बजाज ऑटो में 2.96% और एशियन पेंट्स में 2.57% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एचसीएल टेक में 1.04%, वेदांत में 1.04%, पावर ग्रिड में 0.50%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.31%, इन्फोसिस में 0.30% और ओएनजीसी में 0.18% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,429 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,055 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 196 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी शानदार मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.77% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.89% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.80% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.80% की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)