बाजार में हल्की गिरावट, 11,600 के नीचे आया निफ्टी

गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत के बाद अंत में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।

छोटे-मँझोले शेयर सूचकांकों में भी गिरावट आयी। पीएसयू बैंकों ने बाजार पर सर्वाधिक दबाव डाला, जबकि इन्फोसिस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के प्रभाव को कम कर दिया। सुबह महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे आने शुरू हुए तो बाजार में तेज शुरुआत हुई। मगर हरियाणा में भाजपा को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने और राज्य में पूर्ण बहुमत से पिछड़ते हुए बाजार भी ऊपर नहीं आ पाया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,058.83 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह वृद्धि के साथ 39,223.01 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,327.15 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 38.44 अंकों या 0.10% की गिरावट के साथ 39,020.39 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,604.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,661.65 पर खुल कर 21.50 अंक या 0.19% की कमजोरी के साथ 11,582.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,679.60 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 20 शेयरों में मजबूती और 30 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 13 शेयरों में बढ़ोतरी और 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 3.31%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.12%, एचसीएल टेक में 2.09%, एशियन पेंट्स में 1.38%, टाटा स्टील में 1.05% और टाटा मोटर्स में 0.60% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 5.76%, एसबीआई में 4.65%, इंडसइंड बैंक में 3.78%, इन्फोसिस में 2.36%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.55% और पावर ग्रिड में 1.31% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,078 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,378 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 163 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी कमजोरी आयी। केवल बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.39% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.14% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.32% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.47% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2019)