दिवाली बलिप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार

आज सोमवार 28 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के अवसर पर शेयर बाजार (Share Market) बंद रहेगा।

दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE), बंद रहेंगे, जबकि धातु और सर्राफा सहित थोक कमोडिटी बाजार (Commodity Markets) में भी कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा फोरेक्स (Forex) और कमोडिटी वायदा बाजार (Commodity Futures Markets) भी बंद रहेगा।
इससे पहले रविवार 27 अक्टूबर को दिवाली मुहूर्त कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 192.14 अंकों या 0.49% की बढ़ोतरी के साथ 39,250.20 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 43.25 अंक या 0.37% की वृद्धि के साथ 11,627.15 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2019)