लेमन ट्री (Lemon Tree) के शेयर भाव में आज 2% की मजूबती दिख रही है।
खबरों के अनुसार कंपनी ने उदयपुर (राजस्थान) में 'ऑरिका, उदयपुर' नाम से एक नये होटल का शुभारंभ किया है। कंपनी ने यह होटल ऑरिका होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स (Aurika Hotels & Resorts) ब्रांड के तहत शुरू किया है। यह इस ब्रांड के तहत शुरू किया गया कंपनी का पहला होटल है। इस होटल में 139 कमरे हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में लेमन ट्री का शेयर 59.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 62.80 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार के दौरान और पिछले एक महीने में इसका ऊपरी स्तर है।
करीब 10.50 बजे कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 2.01% की तेजी के साथ 61.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 4,832.70 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 90.90 रुपये और निचला स्तर 48.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2019)