गुरुवार को बाजार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी एक बार फिर 12,000 के ऊपर पहुँचा। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अधूरी लटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का एक खास फंड तैयार करने की घोषणा से बाजार को सहारा मिला। केंद्रीय वित्त मंत्री के ऐलान से रियल्टी शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही धातु शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 40,469.78 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 40,625.64 पर खुला और कारोबार के दौरान 40,688.27 के सर्वकालिक ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 183.96 अंकों या 0.45% की वृद्धि के साथ 40,653.74 पर बंद हुआ, जो इसका उच्चतम बंद स्तर है। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,966.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 12,021.10 पर खुल कर 46.00 अंकों या 0.38% की बढ़ोतरी के साथ 12,012.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 12,021.40 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 16 शेयरों में बढ़ोतरी और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 3.02%, इंडसइंड बैंक में 2.88%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.86%, आईटीसी में 1.78%, वेदांत में 1.74% और एशियन पेंट्स में 1.57% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 3.27%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.93%, ओएनजीसी में 1.69%, ऐक्सिस बैंक में 1.67%, टाटा मोटर्स में 1.66% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.20% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,339 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,187 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 185 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.69% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.54% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.76% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.49% की बढ़ोतरी हुई। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2019)