मंगलवार की जबरदस्त तेजी के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी (Nifty) 9,000 के स्तर को बचाने में कामयाब नहीं हो सका।
दूसरी ओर सेंसेक्स (Sensex) भी 30,000 के स्तर के नीचे बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक लाल निशान में खुले। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर 30,067.21 के मुकाबले आज लगभग 365 अंकों की गिरावट के साथ 29,701.92 पर खुला। लेकिन पहले आधे घंटे में ही नुकसान के पाटते हुए मजबूती की ओर बढ़ चला। वक्त बीतने के साथ सेंसेक्स की मजबूती बढ़ती गयी और यह 31,227.97 के ऊपरी स्तर तक पहुँच गया। हालाँकि दोपहर बाद बाजार में उतार-चढ़ाव काफी बढ़ गया और आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेसेंक्स 173.25 अंकों या 0.58% की गिरावट के साथ 29,893.96 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 लाल निशान में रहे और 15 हरे निशान में। बीएसई पर आज 1,484 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 861 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी मंगलवार के बंद स्तर 8,792.20 के मुकाबले आज 43.45 अंकों या 0.49% की कमजोरी के साथ 8,748.75 पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर को ओर 9,131.70 तक चला गया था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 26 शेयरों में कमजोरी रही।
आज के कारोबार में वेदांता (Vedanta) में 5.47%, सन फार्मा (Sun Pharma) में 4.83%, सिप्ला (Cipla) में 4.61% और एनटीपीसी (NTPC) में 4.60% की मजबूती रही। दूसरी ओर श्री सीमेंट (Shree Cement) में 3.81%, टीसीएस (TCS) में 3.79% और टाइटन (Titan) में 3.74% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2020)