लगातार पाँचवें दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का रुख बुधवार को भी बरकरार रहा।

बुधवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) अपने मंगलवार के बंद स्तर 37,734.08 के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 38,124.94 पर खुला। दोपहर तक सेंसेक्स में मजबूती का रुख बना रहा, लेकिन दोपहर के बाद इसमें कमजोरी आती गयी और यह नीचे की ओर 37,313.09 तक लुढ़क गया। हालाँकि निचले स्तरों पर खरीदारी उभरने के कारण यह आखिरकार 65.66 अंकों या 0.17% की गिरावट के साथ 37,668.42 पर बंद हुआ। यह लगातार पाँचवाँ दिन रहा, जब सेंसेक्स में नुकसान दर्ज किया गया। 17 सितंबर, 18 सितंबर, 21 सितंबर और 22 सितंबर के बाद 23 सितंबर को भी इसमें गिरावट रही। इन पाँच दिनों में सेंसेक्स को 1,634.43 अंकों का नुकसान हो चुका है। 16 सितंबर को सेंसेक्स 39,302.85 पर बंद हुआ था।
बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स के 12 शेयरों में मजबूती रही, जबकि इसके 18 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। बुधवार को ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 1.82% और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 1.27% की बढ़त देखी गयी। दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 7.89%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 3.46% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 3.10% की गिरावट रही।
बुधवार को बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 0.33% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 0.07% की कमजोरी दर्ज की गयी।
क्षेत्रों की बात करें तो बुधवार के कारोबार में बीएसई टेलीकॉम (BSE Telecom) सूचकांक में 7.36% और बीएसई पावर (BSE Power) सूचकांक में 2.13% की गिरावट रही। दूसरी ओर बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (BSE Consumer Durables) सूचकांक में 0.77% की मजबूती देखी गयी।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 21.80 अंकों या 0.20% के नुकसान के साथ 11,131.85 पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 11,153.65 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2020)