कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार का अधिकांश वक्त लाल निशान में बिताने के बावजूद भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक आखिरकार हरे निशान में बंद होने में सफल रहे।
अपने पिछले बंद स्तर 46,253.46 के मुकाबले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज हल्की बढ़त के साथ 46,287.39 पर खुला, लेकिन जल्दी ही यह लाल निशान में फिसल गया। सुबह के कारोबार में यह नीचे की ओर 45,841.67 तक लुढ़क गया। हालाँकि दोपहर बाद यह अपनी कमजोरी से उबरते हुए हरे निशान में आ गया और पिछले बंद स्तर से महज 9.71 अंकों या 0.02% की बढ़ोतरी के साथ 46,263.17 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज सेंसेक्स के 15 शेयर बढ़त, जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में आज चार प्रतिशत से अधिक की तेजी रही, जबकि हिन्दुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया में दो प्रतिशत से अधिक कमजोरी दर्ज की गयी।
दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज 9.70 अंकों या 0.07% की मामूली मजबूती के साथ 13,567.85 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह निफ्टी का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज निफ्टी के 26 शेयर तेजी, जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2020)