नये रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए अमेरिकी शेयर बाजार

अमेरिका में अधिक वित्तीय राहत मिलने की उम्मीदों के बीच गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए।

पिछले बंद स्तर 30,829.40 के मुकाबले गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) ऊपर की ओर 31,193.40 तक गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक शिखर है। आखिरकार यह 211.73 अंकों या 0.69% की बढ़ोतरी के साथ 31,041.13 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह डॉव जोंस का सर्वकालिक शिखर है।
नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) कल के कारोबार में ऊपर की ओर 13,090.91 तक गया, जो इन्ट्रा-डे के लिहाज से इसका नया शिखर है। कल आखिरकार यह 326.69 अंकों या 2.56% की शानदार तेजी के साथ 13,067.48 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका रिकॉर्ड स्तर है। एसऐंडपी 500 (S&P 500) कल ऊपर की ओर 3,811.55 तक चला गया था, जो इन्ट्रा-डे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। कल के कारोबार में यह 55.65 अंक या 1.48% चढ़ कर 3,803.79 पर बंद हुआ। यह इसका रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2021)