एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज लगातार ग्यारहवें दिन नये शिखर को छूने में कामयाब रहा।
पिछले बंद स्तर 14,347.25 के मुकाबले आज सोमवार को निफ्टी ऊपर की ओर 14,498.20 तक गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका नया सर्वकालिक शिखर है। आखिरकार निफ्टी 137.50 अंकों या 0.96% की तेजी के साथ 14,484.75 पर बंद हुआ। यह इसका रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।
दूसरी ओर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज ऊपर की ओर 49,303.79 तक गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक शिखर है। आज दिन भर सेंसेक्स की बढ़त कायम रही और यह आखिरकार 486.81 अंकों या 1.00% की मजबूती के साथ 49,269.32 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका रिकॉर्ड स्तर है। आज सेंसेक्स के 20 शेयर बढ़त, जबकि 10 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो एचसीएल टेक (HCL Tech) में 6.09% और इन्फोसिस (Infosys) में 4.90% की तेजी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2021)