निफ्टी (Nifty) ने लगातार बारहवें दिन छुआ नया शिखर

शुरुआती गिरावट से उबरते हुए भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक आज नये सर्वकालिक स्तरों पर बंद होने में सफल रहे।

कल के बंद स्तर 49,269.32 के मुकाबले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 49,228.26 पर खुला और दोपहर से पहले ही नीचे की ओर 49,079.57 तक फिसल गया। लेकिन दोपहर बाद न केवल यह हरे निशान में आया, बल्कि इसकी मजबूती भी बढ़ती गयी। आज के कारोबार के अंतिम मिनटों में यह ऊपर की ओर 49,569.14 तक उछल गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक शिखर है। आखिरकार यह 247.79 अंकों या 0.50% की बढ़ोतरी के साथ 49,517.11 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका रिकॉर्ड स्तर है। आज सेंसेक्स के 15 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो एसबीआई (SBI) में 3.65% की बढ़त दर्ज की गयी, जबकि एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 3.93% की गिरावट रही।
पिछले बंद स्तर 14,484.75 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) ऊपर की ओर 14,590.65 तक गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका नया सर्वकालिक शिखर है। आज लगातार बारहवाँ दिन रहा, जब निफ्टी ने इन्ट्रा-डे आधार पर नया शिखर छुआ। आज आखिरकार निफ्टी 78.70 अंकों या 0.54% की बढ़ोतरी के साथ 14,563.45 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। आज निफ्टी के 28 शेयरों में मजबूती, जबकि 22 शेयरों में कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2021)