सोमवार की तेजी के बाद आज मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का सिलसिला जारी रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले बंद स्तर 49,580.73 के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 49,986.68 पर खुला। आज दिन भर यह हरे निशान में बना रहा और ऊपर की ओर 50,313.25 तक चला गया। आज के कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 612.60 अंकों या 1.24% की मजबूती के साथ 50,193.33 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 25 शेयरों में बढ़ोतरी, जबकि केवल पाँच शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (M&M) में 5.91%, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 5.17% और टाइटन (Titan) में 4.89% की तेजी देखी गयी। दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 2.41% की कमजोरी दर्ज की गयी।
पिछले बंद स्तर 14,923.15 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) 184.95 अंकों या 1.24% की बढ़ोतरी के साथ 15,108.10 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 मई 2021)