बीएसई एसएमई आईपीओ सूचकांक पहली बार 2800 के ऊपर : अजय ठाकुर से बातचीत

मुख्य शेयर बाजार यानी मेनबोर्ड एक्सचेंज में तेजी के साथ-साथ इस समय बीएसई एसएमई एक्सचेंज में भी जबरदस्त तेजी दिख रही है।

दो महीने से भी कम समय में बीएसई एसएमई आईपीओ सूचकांक 78% बढ़ चुका है। शेयर बाजार की एसएमई श्रेणी में इस तेजी के माहौल को लेकर प्रस्तुत है बीएसई एसएमई एवं स्टार्टअप के प्रमुख अजय ठाकुर से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#SME_Shares #SME_Exchange #BSE_SME #StockMarkets​ #ShareMarket​ #Equity​ #Investment​ #BSE​ #Stocks​

(शेयर मंथन, 22 मई 2021)