बीएसई का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर के पार! बीएसई के एमडी एवं सीईओ आशीष चौहान से बातचीत।

देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का कुल बाजार पूँजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) इस सोमवार को पहली बार 3 ट्रिलियन यानी 3 लाख करोड़ डॉलर से अधिक हो गया।

भारतीय शेयर बाजार के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस संबंध में देखें बीएसई के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#BSE #bseindia #market_cap #Market_capitalization #$3_trillion #Stock_Market​

(शेयर मंथन, 27 मई  2021)