शुक्रवार को नये शिखरों पर बंद हुए सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty)

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक लगातार दूसरे दिन नये सर्वकालिक उच्चतम स्तरों पर बंद होने में कामयाब रहे।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार के बंद स्तर 54,843.98 के मुकाबले आज तेजी के साथ 54,911.95 पर खुला। समय बीतने के साथ सेंसेक्स की मजबूती बढ़ती गयी और दोपहर बाद यह ऊपर की ओर 55,487.79 तक उछल गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक शिखर है। आखिरकार सेंसेक्स 593.31 अंकों या 1.08% की मजबूती के साथ 55,437.29 पर बंद हुआ, जो बंद भाव के लिहाज से इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
आज सेंसेक्स के 19 शेयरों में बढ़त, जबकि 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस (TCS) में 3.22%, लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 2.78% और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 2.21% की तेजी रही। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लैब (Dr. Reddy’s Lab) में 0.67% की गिरावट रही।
अपने पिछले बंद स्तर 16,364.40 के मुकाबले आज निफ्टी ऊपर की ओर 16,543.60 तक उछल गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक शिखर है। निफ्टी आज के कारोबार के अंत में 164.70 अंकों या 1.01% की मजबूती के साथ 16,529.10 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2021)