दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी घंटे में आयी तेजी की बदौलत आज भी भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
इस तरह लगातार चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक नये उच्चतम स्तरों पर बंद होने में सफल रहे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के बंद स्तर 55,582.58 के मुकाबले आज ऊपर की ओर 55,854.88 तक उछल गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आखिरकार सेंसेक्स आज 209.69 अंकों या 0.38% की मजबूती के साथ 55,792.27 पर बंद हुआ, जो बंद भाव के लिहाज से इसका नया सर्वकालिक शिखर है। आज सेंसेक्स के 18 शेयरों में बढ़ोतरी, जबकि 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
अपने पिछले बंद स्तर 16,563.05 के मुकाबले आज निफ्टी ऊपर की ओर 16,628.55 तक चढ़ गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। निफ्टी आज के कारोबार के अंत में 51.55 अंकों या 0.31% की वृद्धि के साथ 16,614.60 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका नया सर्वकालिक शिखर है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2021)