भारतीय शेयर बाजार की तेजी थमी, सेंसेक्स (Sensex) 56,000 का स्तर छूने के बाद लुढ़का

लगातार चार दिनों तक नये उच्चतम स्तरों पर बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक बुधवार को फिसल ही गये।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार के बंद स्तर 55,792.27 के मुकाबले आज ऊपर की ओर 56,118.57 तक उछल गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। ऐसा पहली बार हुआ जब सेंसेक्स ने 56,000 का आँकड़ा छुआ। लेकिन दोपहर बाद बाजार में आयी मुनाफावसूली की बदौलत सेंसेक्स आज 162.78 अंकों या 0.29% की गिरावट के साथ 55,629.49 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 10 शेयरों में तेजी, जबकि 20 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
अपने पिछले बंद स्तर 16,614.60 के मुकाबले आज निफ्टी ऊपर की ओर 16,701.85 तक चढ़ गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। निफ्टी आज के कारोबार के अंत में 45.75 अंकों या 0.28% की कमजोरी के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2021)