कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालाँकि बाजार ने आज हरे निशान में शुरुआत की थी, लेकिन उसकी मजबूती ज्यादा देर टिक नहीं सकी।
वैश्विक बाजारों की कमजोरी आज भारतीय बाजार पर हावी रही। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले और विदेशी निवेशकों (FII) द्वारा लगातार बिकवाली गिरावट के मुख्य कारण हैं। साथ ही रुपये में कमजोरी भी शेयर बाजार में गिरावट की एक वजह बनी। सेंसेक्स (Sensex) 889 अंक गिर कर 57,011 पर और निफ्टी 50 (NIFTY 50) 263 अंक गिर कर 16,985 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 930 अंक गिर कर 35,618 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 4.88%, टाटा मोटर्स 4.42%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.64% और एचयूएल 3.43% लुढ़क कर बंद हुए। अन्य शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.21%, अपोलो हॉस्पिटल 8.02%, बीएचईएल 7.6%, और गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.7% गिर कर बंद हुए।
वहीं बाजार की चाल के विपरीत आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली, जिनके लिए एक्सेंचर के बेहतर तिमाही नतीजे के कारण बाजार में उत्साह बना हुआ था। चढ़ने वाले आईटी शेयरों में विप्रो 4.11%, इन्फोसिस 2.78%, एचसीएल टेक 1% और परसिस्टेंट सिस्टम 3.03% मजबूती के साथ बंद हुए। चढ़ने वाले मिडकैप शेयरों में बजाज इलेक्ट्रिकल 4.18%, ब्लू स्टार 3.45%, इमामी 2.47% और एमटीएनएल 19.56% उछल गये।
इस कारोबारी हफ्ते में निफ्टी 50 में 3% और सेंसेक्स में भी 3% की गिरावट देखी गयी। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) इस हफ्ते 4% गिरा। इस हफ्ते निफ्टी रियल एस्टेट 8.4%, निफ्टी पीएसयू बैंक 7.7%, निफ्टी फाइनेंस 4.9%, निफ्टी एफएमसीजी 4.6% गिर कर बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 3.6% और निफ्टी आईटी 2% गिर कर बंद हुए।
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरो में विप्रो 5.1%, पावर ग्रिड 3.6%, इन्फोसिस 3.5%,टेक महिंद्रा 2.5% और सन फार्मा 1% चढ़ कर बंद हुए। वहीं बजाज फिनसर्व 8.5%, आईटीसी 7.7%, बजाज फाइनेंस 7.4%, एचडीएफसी 6.8% और इंडसइंड बैंक 6.5% गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2021)