बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद

हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजार पर दबाव दिखा। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत के अलावा विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली से भी दबाव दिखा। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स (Sensex) 1023 अंक या 1.75% गिर कर 57,621, निफ्टी 50 (Nifty 50) 303 अंक या 1.73% गिर कर 17,213 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 794 अंक या 2.05% गिर कर 37,995 पर बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,299 का निचला स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) 17,119 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 37802 का निचला स्तर छुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 1157 करोड़ की बिकवाली है, वहीं घरेलू निवेशकों ने कैश मार्केट में 1376 करोड़ की बिकवाली की। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर्स 3.87%, लार्सन एंड टूब्रो 3.55%, एचडीएफसी बैंक 3.47% , ब्रिटानिया 3.37% और एचडीएफसी लाइफ 3.36% नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 1.30% और पावर ग्रिड 1.86% मजबूती के साथ बंद हुए।
इसके अलावा आज कमजोर बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में जीएनएफसी (GNFC) 13.03%, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 11.48% मजबूती के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा 6.19%,बैंक ऑफ इंडिया 2.04%, कर्नाटक बैंक 1.72% और फेडरल बैंक 0.61% मजबूती के साथ बंद हुए।
एनबीएफसी में गिरने वाले शेयरों में पूनावाला फिनकॉर्प 5.09%, चोला इन्वेस्टमेंट 3.73%, बजाज फाइनेंस 3.32% और बजाज फिनसर्व 2.92% नुकसान के साथ बंद हुए। एफएमसीजी शेयरों में गोजरेज कंज्यूमर 2.67%, एचयूएल (HUL) 2.11% और नेस्ले 1.38% गिर कर बंद हुए। गिरावट भरे कारोबार में मेटल शेयरों में मजबूती दिखी।
रत्नामणि मेटल्स 2.17%, हिंदुस्तान कॉपर 2.11%, वेदांता 2.57% और हिंदुस्तान जिंक 1.06% मजबूती के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2022)