आरबीआई (RBI) की पॉलिसी से पहले बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई और ये मजबूती पूरे कारोबारी सत्र में बरकरार रहा।

बाजार में आज दिन भर मजबूत कारोबार देखने को मिला। बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ। बाजार को डाओ फ्यूचर्स और नैस्डैक फ्यूचर्स से सहारा मिला।

सेंसेक्स (Sensex) 657 अंक या 1.14% चढ़ कर 58,465, निफ्टी 50 (Nifty 50) 197 अंक या 1.14% चढ़ कर 17,464 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 582 अंक या 1.53% चढ़ कर 38,610 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 5.41%, मारुति सुजुकी 4.07%, श्री सीमेंट 2.84% और एचडीएफसी बैंक 2..45% मजबूती के साथ बंद हुए।फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में चढ़ने वाले शेयरों में अबॉट इंडिया 7.13%, परसिस्टेंट सिस्टम 4.88%, नाल्को 4.61% और एसबीआई कार्ड 5.41% मजबूती के साथ बंद हुए।
खबरों के दम पर चढ़ने वाले शेयरों में बीएसई (BSE) 7.58%, पॉलीप्लेक्स कॉर्प 4.62%, वेदांता 1.95% और डी बी रियल्टी 4.98% तेजी के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 1.80%, बीपीसीएल (BPCL) 0.48%, महानगर गैस 3.57% और बैंक ऑफ बड़ौदा 2.63% नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में स्टोव क्राफ्ट 14.70%, गोदरेज कंज्यूमर 2.04%, बीएएसएफ (BASF) 6.13% और एंड्यूरेंस टेक 5.44% गिरावट के साथ बंद हुए। खास बात यह रही कल आने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की पॉलिसी से बाजार में मजबूती देखने को मिली। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2022)