कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण भारतीय बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई।

हालाकि बाद में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई। रिकवरी की वजह यूक्रेन-रूस में बातचीत होने की खबर के बाद देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,356 का निचला स्तर जबकि 16,816 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,833 का निचला स्तर और 56,324 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 35,612 का निचला स्तर जबकि 36,270 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 388 अंक या 0.70% चढ़ कर 56,247, निफ्टी 50 (Nifty 50) 135 अंक या 0.81% चढ़ कर 16,793 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 225 अंक या 0.62% गिर कर 36,205 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 7.46%,टाटा स्टील 6.58%, जेएस डब्लू स्टील 4.82% और पावर ग्रिड 6.01 तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 2.91%,डॉ रेड्डीज 2.71%, ऐक्सिस बैंक 2.06% और एम एंड एम (M&M) 2.07 तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में यूटीआई एएमसी (UTI AMC) 13.42%, केएसबी लिमिटेड 9.82%, नैटको फार्मा 9.26% और गेल (GAIL) 7.46% तेजी के साथ बंद हुए।
महंगे वैल्युएशन के आधार पर अधिग्रहण की खबर से बायोकॉन के शेयर में 11.58% तक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा रेन इंडस्ट्रीज 7.25%, कार्बोरंडम यूनिवर्सल 7.49% और एडेलवाइस 8.32% गिरकर बंद हुए। आज के कारोबार में मेटल शेयरों की चमक तेज रही। हिंडाल्को 7.46%, टाटा स्टील 6.58%, जिंदल स्टेनलेस स्टील 2.35% और सेल (SAIL) 5.19% तक चढ़ कर बंद हुए। एनर्जी सेक्टर में भी उछाल देखने को मिला। गेल (GAIL) 7.46%, बीपीसीएल (BPCL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.31% तक चढ़ कर बंद हुए।
आईटी शेयरों में भी आज तेजी का रूझान देखने को मिला। माइंडट्री 2.57%, एलएंडटी इंफोटेक 2.35%, एलएंडटी टेक 2.45% और टेक महिंद्रा में 1.46% मजबूती के साथ बंद हुए। एफएमसीजी शेयरों में भी आज तेजी रही। डाबर 3.40%, मैरिको 4.01%, कोलगेट 2.88% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.28% तेजी के साथ बंद हुए।
निफ्टी बैंक के कमजोर होने से बैंकिंग शेयरों पर भी दबाव दिखा। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.52%, ऐक्सिस बैंक 2.06%, एचडीएफसी बैंक 2.05% और इंडसइंड बैंक 0.68% तक गिर कर बंद हुए। कल जारी होने वाले ऑटो बिक्री के आंकड़ों से पहले शेयरों में दबाव दिखा। एमएंडएम 2.07% , टाटा मोटर्स 1.24% और आयशर मोटर्स 1.47% तक गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन 28 फरवरी 2022)