दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। सुबह में एसजीएक्स की मजबूत शुरुआत हुई लेकिन यह टिक नहीं सकी। इसका असर साफ तौर पर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला।

बाजार की आज हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई, लेकिन बाजार खुलते ही सारी बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में फिसल गया। आजके कारोबार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,079 का निचला स्तर जबकि 16,263 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,886 का निचला स्तर जबकि 54,524 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,115 का निचला स्तर जबकि 34,586 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 236 अंक या 0.43% गिर कर 54,052, निफ्टी 50 (Nifty 50) 89 अंक या 0.55% गिर कर 16,125 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 42 अंक या 0.12% चढ़ कर 34,290 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयर में टेक महिंद्रा 3.90%, ओएनजीसी (ONGC) 2.87% और हिंडाल्को 2.99% के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं नतीजों से पहले ग्रासिम इंडस्ट्रीज में भी दबाव देखा गया और यह 3.75% के गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा दूसरे सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.83%, रुट मोबाइल 6.87% और वेलस्पन इंडिया 6.09% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 1.69%, कोटक बैंक 1.53%, एचडीएफसी 1.74% और एचडीएफसी बैंक 1.15% तक के उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा दूसरे चढ़ने वाले शेयरों में बेहतर नतीजों के कारण शिल्पा मेडिकेयर में 10.49% तक काउछाल देखा गया।इसके अलावा हाइकल 6.93%, बजाज इलेक्ट्रिकल्स 5.60% और तनला प्लैटफॉर्म्स 6.87% तक चढ़ कर बंद हुए।
इसके अलावा बेहतर नतीजे और कॉनकॉल में मैनेजमेंट के बयान के बाद जोमैटो में 13.85% तक की तेजी देखी गई। शेयर में तेजी की वजह ब्रोकरेज हाउस की तरफ से बढ़िया लक्ष्य देने से भी शेयर में मजबूती दिखी।इसके अलावा गुजरात अल्कलीज में 7.67%, डिवीज लैब 6.04% और पीवीआर (PVR) में 6.39% तक की गिरावट देखी गई।
कारोबार के आखिरी घंटे में सरकार की ओर से शुगर एक्सपोर्ट की सीमा तय करने की खबर के बाद शेयरों में गिरावट देखी गई। इसमें डालमिया भारत 3.28%, बलरामपुर चीनी 5.75% और द्वारिकेश शुगर में 5.22% तक की गिरावट देखने को मिली। आईटी शेयरों में आज के कारोबा में दबाव देखने को मिला। टेक महिंद्रा 3.90%, कोफोर्ज लिमिटेड 3.61% और एचसीएल टेक में 2.61% तक का नुकसान देखा गया। (शेयर मंथन, 24 मई, 2022)