कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 468, निफ्टी 151 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखी गई। लगातार तीन दिनों से अमेरिकी बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

 शुक्रवार को डाओ जोंस में 280 अंकों की कमजोरी रही, वहीं नैस्डैक भी 105 अंक गिर कर बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी (S&P) 500 में करीब 43 अंकों की कमजोरी रही। यूरोप के बाजार में भी कमजोरी रही। चीन में कोरोना के मामले बढ़ने से भी वैश्विक बाजार पर दबाव देखा गया। एक अनुमान के मुताबिक चीन में 2023 तक 10 लाख से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो सकती है। एसजीएक्स (SGX) की कमजोर शुरुआत हुई, हालाकि बाद में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखी गई। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि बाजार बंद होने तक निचले स्तर से शानदार सुधार के साथ दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,265 का निचला स्तर जबकि 61,845 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,244 का निचला स्तर जबकि 18,431 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,110 का निचला स्तर जबकि 43,451 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.76% या 468 अंक चढ़ कर 61,806 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.83% या 151 अंक चढ़ 18,420 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.64% या 194 अंक चढ़ कर 43,414 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 180 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 535 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 300 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में एमऐंडएम (M&M) 3.12%, आयशर मोटर्स 2.96%, पावर ग्रिड 2.67% और बजाज ऑटो 2.26% तक चढ़ कर बंद हुए। एक्सेंचर की ओर से दूसरी तिमाही के लिए गाइडेंस घटाने के ऐलान के बाद आईटी (IT) शेयरों में गिरावट का दौर देखा गया। टीसीएस (TCS) 1.18%, इंफोसिस 0.98% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 0.85% और ओएनजीसी (ONGC) 0.95% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जीआईसी (GIC) 12.42% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं यूटीआई एएमसी (UTI AMC) के शेयर में जमकर खरीदारी देखने को मिली। शेयर 11.45% तक चढ़ कर बंद हुआ। हालाकि इस खबर पर टाटा इन्वेस्टमेंट्स और यूटीआई एएमसी की ओर से सफाई दी गई कि कंपनी को इस तरह के सौदे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा न्यू इंडिया एश्योरेंस 9.17% और पीएनबी हाउसिंग 8.40% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए।

इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में एससीआई (SCI) 8.76%, हुडको (HUDCO) 7.82%, सीएसबी बैंक (CSB) 7.08% और गॉडफ्रे फिलिप्स 5.54% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं चुनिंदा सरकारी बैंकों में बिकवाली देखी गई। यूको बैंक 7.69% तक की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ईपीएल (EPL) 5.29%, केमप्लास्ट सनमार 5.05% और आरसीएफ (RCF) 3.72% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 19 दिसंबर, 2022)