वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अमेरिकी बाजारों में पिछले चार दिन से गिरावट जारी है। डाओ जोंस 162 अंक गिरकर बंद हुए वहीं नैस्डैक में 159 अंकों का नुकसान देखा गया।
एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। हालाकि बाद में गिरावट में बढ़ोतरी देखी गई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के कारण भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि बैंक ऑफ जापान के YCC यानी yield-curve control में बदलाव के कारण बाजार में गिरावट बढ़ गई। हालाकि बाजार बंद होने तक निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,103 का निचला स्तर जबकि 61,780 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,202 का निचला स्तर जबकि 18,405 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,955 का निचला स्तर जबकि 43,426 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.17% या 104 अंक गिर कर 61,702 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.19% या 35 अंक गिर कर 18,385 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.12% या 54 अंक गिर कर 43,359 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 185 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 600 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 400 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई (SBI) लाइफ 2.86%, आयशर मोटर्स 2.23%, यूपीएल (UPL) लिमिटेड 1.99% और टाटा मोटर्स 1.79% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस (TCS) 1.31%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 0.36%, इंडसइंड बैंक 0.42% और ऐक्सिस बैंक 0.38% तक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एफएसीटी (FACT) 10%, केमप्लास्ट सनमार 9.64%, आईआरएफसी (IRFC) 8.52% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं यूको बैंक 7.14% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें पीएनबी हाउसिंग 4.73%, आरवीएनएल (RVNL) 5%, मझगांव डॉक 4.41% और बलरामपुर चीनी 3.70% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली देखी गई। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 6.09% और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3.59% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं ऐंजल वन 4.03% और स्टर्लिंग ऐंड विल्सन 3.56% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 20 दिसंबर, 2022)